Picsart 25 03 02 17 37 32 212

SHIVPURI के 2 भाईयों ने किया सुसाईड: एक की लाश श्योपुर तो दूसरी का शव शिवपुरी के जंगल में फांसी पर लटका मिला

Picsart 25 03 02 17 37 32 212

शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर के जंगल से है जहां एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है बताया गया है कि फतेहपुर क्षेत्र की मास्टर कालोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों ने अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर सुसाईड कर ली। नंदकिशोर यादव का शव शनिवार को श्योपुर जिले के देवरी के जंगल में मिला। उनके भाई राम भरत यादव का शव रविवार को शिवपुरी जिले के गोपालपुर के जंगल में पेड़ से लटका मिला।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई शनिवार से लापता थे। राम भरत के परिजनों ने रविवार सुबह कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी लोकेशन गोपालपुर के जंगल में मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग की। जहां उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

बता दे कि मूल रूप से श्योपुर जिले के चिल्मानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के रहने वाले दोनों भाई शिवपुरी में रहते थे। प्रारंभिक जांच में गृहक्लेश और कर्ज को सुसाईड का कारण माना जा रहा है। श्योपुर की चिल्मानी थाना पुलिस और शिवपुरी की गोपालपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *