SHIVPURI NEWS – अनियंत्रित कार सब्जी दुकानों में घुसी, 2 बच्चियां घायल, मौके पर लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर कस्बे से है जहां रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने भीषण हादसा कर दिया। पुराना बस स्टैंड एटीएम के पास सुबह करीब 11 बजे एक कार (MP 33 C 3951) अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई।
जानकारी के अनुसार कार ने सड़क किनारे लगी सब्जी की तीन दुकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही दो खड़ी बाइकों को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चियां घायल हो गईं। घायल बच्चियों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
बता दे कि हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
Advertisement