Picsart 25 03 02 17 32 53 739

SHIVPURI NEWS-खेत में पहुंचे MR. मगरमच्छ, किसान हुए परेशान, FOREST टीम ने किया रेस्क्यू

Picsart 25 03 02 17 32 53 739

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां एक अजीब घटना सामने आई। उमरीकलां के कनेरा-कनेरी गांव में एक किसान के खेत में 8 फीट लंबा मगरमच्छ मिला। किसान नीलेश शिवहरे जब अपनी फसल देखने पहुंचे, तो उन्होंने मगरमच्छ को खेत में देखा।

जानकारी के अनुसार किसानों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया। रात के अंधेरे के कारण शनिवार को रेस्क्यू नहीं हो सका। रविवार दोपहर को वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। फॉरेस्ट अधिकारी मनोज दोहरे, बीट गार्ड कल्याण धाकड़, विनय बाल्मिक, सत्येंद्र और राजू समेत पूरी टीम ने रेस्क्यू में मदद की।

ग्रामीणों ने भी मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया। मगरमच्छ भागकर पानी में चला गया। वन विभाग की टीम ने बाद में उसे पकड़कर महुआ नदी में सुरक्षित छोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *