Picsart 25 03 02 17 30 27 962

SHIVPURI NEWS-पुलिस & GST टीम की अवैध पान मसाला पर कार्यवाही: 15 लाख की 136 बोरी जप्त

Picsart 25 03 02 17 30 27 962

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से है जहां देहात पुलिस व जीएसटी टीम ग्वालियर द्वारा झांसी कोटा हाईवे पर ट्रक कमांक NL01 AB8427 को चैक किया था जिसमें पान मसाला व ताम्बाकू भरी हुई थी जिस पर ईव्ही बिल न होने से थाना देहात परिसर में सुरक्षार्त रखबाई गई।

कार्यवाही के दौरान 2 मार्च 2025 को जीएसटी डिप्टी कमिश्नर व उनकी टीम द्वारा भौतिक सत्यापन कर गाडी को खाली कराया गया जिसमें करीबन 136 बोरी के नग अतिरिक्त होने से जीएसटी टीम द्वारा करीबन 15 लाख रुपये का माल जप्त कर जप्ती की कार्यवाही कीगई ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *