Picsart 25 03 02 17 26 08 850

SHIVPURI NEWS-पुलिस रात्रि गस्त दे रही थी, अचनाक पहुंचे SDOP, किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Picsart 25 03 02 17 26 08 850

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां पिछोर एसडीओपी द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया एवं थाना मायापुर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार रात्री के समय पुलिस रात्रि गस्त मे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों व अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शनिवार-रविवार की रात्री मे एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के द्वारा रात्री गस्त मे लगे समस्त बल को चैक किया एवं मुस्तेदी के साथ गस्त करने हेतु निर्देशित किया। रात्री के समय मे ही एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाना मायापुर पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया।

एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना मायापुर पहुंचकर थाने के रजिस्टरों को चैक करते हुये थाने पर की जाने बाली कार्यवाहीयों का जायजा लिया व गस्त मे लगे बल को महत्वपूर्वण बिंदुओं पर निर्देश दिये । एसडीओपी पिछोर द्वारा थाना मायापुर पर निम्न बिंदुओं को चैक किया।

  1. थाने पर रात्री के समय थाना प्रभारी उपस्थित थाना आये एवं रात्री बल उपस्थित मिला ।
  2. माइक्रो बीट प्रणाली के तहत नवीन विभाजन को चैक किया गया सही पाया गया ।
  3. थाने के समस्त महत्वपूर्ण रजिस्टर चैक किए ।
  4. आईजी सर एवं SP सर के निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
  5. रात्रि गश्त में लग बल को चैक किया एवं अच्छे से गश्त करने के निर्देश दिए ।
Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *