SHIVPURI NEWS-12वीं की STUDENT को सुसाईड के लिए मजबूर करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहा बीते 26 फरवकी को चौकी भटनावर थाना पोहरी के ग्राम दुल्हारा में नाबालिग लड़की द्वारा सुसाईड के मामले में जो मृतिका के परिजनों द्वारा पोहरी स्थित किराए के घर में रहने वाले व पड़ोसी दो आरोपियान पर मृतिका को मृत्यु पूर्व परेशान करने, प्रताड़ित करने और उस प्रताड़ना से तंग आकर मृतिका द्वारा फांसी लगाकर सुसाईड करने संबंधी तथ्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को थाना पोहरी में धारा 107,3(5) बीएनएस (नाबालिग बालिका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण ) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । 1 मार्च को अपराध कायमी उपरांत दोनो आरोपियान को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त गिरफ्तारी में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान थाना प्रभारी पोहरी , उप. निरीक्षक बैजनाथ मिश्रा चौकी प्रभारी भटनावर , कुलदीप, मुनेश, संदीप, अजय नीखरा, दीपक राणा थाना पोहरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
पुरानी खबर यहां पढे़
https://swatantrashivpuri.com/?p=30836