सिद्दी विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में 11 वां निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन हुआ सम्पन्न

पोहरी। सिद्दी विनायक सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार 1 मार्च को शाम 5 बजे पोहरी के बांके विहारी गार्डन में 11 वा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन सम्पन्न हुआ। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह,पूर्ब राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पहुँचे जिन्होंने बर-बधु को आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किये। बही विधायक कैलाश कुशवाह ने सभी 21 जोड़ो को हेलमेट वितरित किये। इस दौरान समिति के द्वारा अतिथियों का माल्यर्पण कर स्वागत सत्कार किया।
सामूहिक विवाह सम्मलेन में समिति के द्वारा बर-बधु को उपहार स्वरूप पलंग,अलमारी,51 वर्तन,पंखा, कुर्सी, बेग, सोने-चांदी के आभूषण,सिलेंडर,कपड़े सहित अन्य उपहार भेंट किये साथ ही समस्त लोगो के लिए उचित भोजन व्यवस्था की। बही पंडित रामनिवास भार्गव ने वैदिक मंत्रोच्चारण से समस्त रश्में करायी।
बता दे कि 11 बर्षो से समिति द्वारा निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मलेन कराया जा रहा है जिसमे 21 जोड़ो का विवाह कराया जाता है। सम्मलेन में मुख्य रूप से समिति के महेश शर्मा ग्वालीपुरा,गिर्राज राठी,राकेश रावत, गिर्राज गुप्ता,ईश्वरलाल रावत,सरवन कुशवाह,गिर्राज सिंघल,मनोज रावत,राम गोयल,किशन राठी,पवन गुप्ता,पप्पू सोनी, सहित अन्य का सहयोग रहा।