Picsart 25 03 01 18 06 35 344

SHIVPURI NEWS-कुए में डूबते युवक की पुलिस टीम ने बचाई जान, सुरक्षित निकाला बाहर

Picsart 25 03 01 18 06 35 344

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम भैसराबन का एक व्यक्ति सुबह के समय अंधेरे में बाहर गया था, जो अंधेरे में ग्राम भैसराबन में तालाब के पास बने बडे कुऐ में गिर गया। जिसकी सूचना ग्रामबासियों ने चोकी भैसराबन पर तैनात आरक्षक उमाशंकर राबत एवं आरक्षक रामअबतार राबत को दी।

आरक्षक रामअबतार द्वारा जरिये फोन थाना प्रभारी उनि विनय शर्मा को सूचना के बारे में बताया थाना प्रभारी के मौखिक आदेश से तुरंत उमाशंकर राबत एवं रामअबतार राबत एवं कोटवार मदन धाकड तुरंत कुये के पास पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति कुये में डूब रहा था जो जैसे तैसे कुये में पत्थरों के सहारे टिका हुआ था, जहां से उसका हाथ भी बार बार फिसल रहा था, तब थाना छर्च के दोनों आरक्षकों द्वारा ग्राम बासियों की मदद से रस्सी एवं चेली की सहायता से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित कुये से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

उक्त कार्यवाही में कोई देरी न करते हुये आरक्षक उमाशंकर राबत एवं रामअबतार राबत एवं कोटवार मदन धाकड द्वारा त्वरित कार्यवाही के कारण व्यक्ति की जान बच पाई यदि त्वरित कार्यवाही कर कुये से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो उक्त व्यक्ति की कुये में डूबने से अप्रिय घटना होने की संभावना थी ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *