Picsart 25 02 27 20 57 09 876

SHIVPURI NEWS-सुसाईड के लिए मजबूर करने बाली पत्नि-सास व चाचा ससुर को UP से किया गिरफ्तार, ससुर पहले से जेल में

Picsart 25 02 27 20 57 09 876

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मायापुर थाना पुलिस ने मृतक जयंत लोधी की पत्नी साक्षी, सास देशवती और चाचा ससुर राजाराम को यूपी के तालबेहट से पकड़ा है। इससे पहले 19 फरवरी को पुलिस मृतक के ससुर हेमराज लोधी को गिरफ्तार कर चुकी थी। मामला पिछले साल सितंबर का है। ग्राम दशेरिया के एक नाले के पास जयंत लोधी का नरकंकाल मिला था। मौके से मिले सुसाइड नोट में जयंत ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में जांच चल रही थी। डीएनए रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने धारा 108.3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर 27 फरवरी को बाकी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इससे पहले मृतक के पिता बबलू लोधी ने अपने बेटे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में कपड़ों और जूतों की पहचान से नरकंकाल की शिनाख्त जयंत के रूप में की गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *