Picsart 25 02 27 20 53 12 599

FAIMLY को फोन किया बोली-सुसाईड कर लूंगी: 12वीं की STUDENT फांसी पर झूली, 2 युवकों पर संदेह

Picsart 25 02 27 20 53 12 599

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है जहां 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। परिजन ने दो युवकों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। साथ ही छात्रा के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय छात्रा पोहरी में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 25 फरवरी, मंगलवार को परीक्षा देकर वह गांव लौटी थी। इसके अगले दिन बुधवार को उसने फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा के छोटे भाई ने बताया कि दो युवक बहन को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। बता दें कि छात्रा का छोटा भाई भी उसी के साथ पोहरी में किराए के कमरे में रहता था। वह 6वीं कक्षा का छात्र है। जिन दो युवकों पर आरोप लगाए हैं, वह भी उसी मकान में किराए से रहते हैं।

छात्रा ने 20 फरवरी को कुछ गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। तब हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। 21 फरवरी को हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिसके बाद छात्रा अपनी पढ़ाई में जुट गई थी। 25 फरवरी को छात्रा ने अपने परिजन से फोन पर कहा था कि वह दो दिन में सुसाईड कर लूँगी। इसके बाद वह अपने किराए के कमरे पर गई, लेकिन परीक्षा के बाद गांव लौट आई। 26 फरवरी की शाम को वह अपने घर पर फांसी के फंदे पर झूल गई। जिला अस्पताल शिवपुरी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

छात्रा के ताऊ ने आरोप लगाया कि उसकी पीठ पर मारपीट के निशान मिल हैं। युवकों की प्रताड़ना के कारण ही उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को जब वह परीक्षा देने पोहरी आई, तो काफी सहमी हुई थी। वह 10वीं कक्षा से ही पोहरी कस्बे में किराए के कमरे में रह रही थी। छोटा भाई भी साथ रहता है।

ताऊ ने बताया कि उसी मकान में एक युवक किरायेदार था। दूसरा युवक पड़ोस में कुछ महीने पहले आया था। दोनों आपस में दोस्त है। छात्रा के ताऊ ने इन दोनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। ताऊ ने बताया कि छात्रा के पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार उसकी पढ़ाई जारी रखना चाहता था। इसलिए उसे पढ़ा रहे थे।

छात्रा के ताऊ ने मकान मालिक पर भी संदेह जताया है। उनका कहना है कि 20 फरवरी को जब भतीजी की तबीयत बिगड़ी थी तो मकान मालिक ने बेटी को सांप काटने की बात कही थी। जिसके बाद वह भतीजी को देव स्थान पर लेकर पहुंचे थे। वहां सांप के काटने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ग्वालियर के अस्पताल में भी डॉक्टर ने सांप के काटने से इनकार किया था। ताऊ का आरोप है कि इस मामले में मकान मालिक की भूमिका भी संदेहास्पद है। उन्होंने भतीजी के अंतिम संस्कार के बाद पोहरी थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *