SHIVPURI NEWS-पत्नि को लेकर पड़ोसी भाग गया, पुलिस नहीं सुन रही, पति की SP से गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां कोलारस में एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित दिनेश कुशवाह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार दिनेश ने बताया कि वह 23 फरवरी को एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान उनका पड़ोसी सुनील कुशवाह उनकी पत्नी रीतिका को अपने साथ ले गया। सुनील घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गया।
पीड़ित ने कोलारस पुलिस में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उनके बयान सही तरीके से दर्ज नहीं किए। कोई कार्रवाई भी नहीं की गई। इस बीच आरोपी और उसके परिवार के लोग दिनेश को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। दिनेश ने बताया कि आरोपी के पास उनकी पत्नी का मोबाइल फोन है। उन्होंने फोन पर बात भी की है। पुलिस से मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी और पत्नी का पता लगाने की मांग की है।
