BHOPAL से भागे GIRL-BOY को SHIVPURI पुलिस ने शरद बस से पकड़कर FAIMLY को सौंपा

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने बैतूल जिले से घर से बिना बताए भागे लड़का-लड़की को पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़कर उनके परिजनो को सूचित किया और दोनो परिवारों को सुपुर्द किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुुबह करीब 5 बजे थाना सुभाषपुरा की एफआरव्ही-18 पर ईवेन्ट प्राप्त हुआ कि भोपाल से एक बस मे जिला बैतूल से घर से बिना बताए लडका-लडकी जा रहे हैं जिन्हे सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया जाए। जिस पर डायल 100 पर प्राप्त ईवेन्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा स्वयं डायल 100 के आरक्षक रविन्द्र शर्मा एवं पायलट मनीष शर्मा को साथ लेकर मुडखेडा टोल प्लाजा पर वाहन चैकिंग कर शरद बस जो भोपाल से आ रही थी से कॉलर से हुई चर्चा के अनुसार सुरक्षित उतारा गया।
उक्त लडका लडकी के परिजन जो ग्राम बोहरा थाना शाहपुर जिला बैतूल से अपने बच्चो को ढूढंते हुए आ रहे थे को सूचित किया गया एवं लडका लडकी के परिजन थाना पर उपस्थित आने पर उनसे चर्चा की गई व लडका लडकी व दोनो परिवारो की सहमति पर उन्हे उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया। पुलिस की उक्त त्वरित कार्यवाही की दोनो परिवारो द्वारा सराहना की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा, उनि राजीव कुमार दुबे, रविन्द्र शर्मा व डायल 100 पायलट मनीष शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
