Picsart 25 02 25 20 25 15 003

संयुक्त दल बनाकर मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाए-कलेक्टर

Picsart 25 02 25 20 25 15 003

शिवपुरी। शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे और दुर्घटनाएं कम हो। इसके लिए किए जाने वाले प्रयासों को लेकर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न विभागों की भूमिका है।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बैठक में संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि ग्वालियर फोरलेन हाईवे और कठमई रोड पर अतिक्रमण कर बने ढाबों को हटाने की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा नेशनल हाईवे पर अनावश्यक कट पॉइंट बना लिए गए हैं, उन्हें बंद किया जाए। सड़क मरम्मत के दौरान डायवर्सन पॉइंट पर आवश्यक साइन बोर्ड और चेतावनी सूचक बोर्ड लगाए जाएं। हाईवे से कनेक्ट होने वाले रोड पर स्पीड ब्रेकर और गति सीमा चेतावनी बोर्ड होना चाहिए। नेशनल हाईवे पर आबादी वाले एरिया में लाइट की व्यवस्था रहे जिससे दुर्घटनाएं कम होगी। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग द्वारा भी शहर एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

अभी बस स्टैंड के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है। बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा किए जा रहे काम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बस स्टैंड पर छ: टर्मिनल है जहां अलग-अलग रूट पर जाने वाली बसें रुकेगी। बस स्टैंड पर लाइन मार्किंग कराएं। बस स्टैंड पर दिए गए निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, जिससे जल्द बस स्टैंड को संचालित किया जा सके। इसके अलावा हाथ ठेले वाले जो शहर में जगह-जगह ठेले लगते हैं जिसके कारण कई बार यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। शहर में नगर पालिका के हॉकर्स जोन बनाए गए हैं। हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराएं। थीम रोड पर बढ़ते अतिक्रमण के संबंध में चर्चा करते हुए थीम रोड और सर्कुलर रोड पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त दल बनाकर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अभी शहर में सीवर लाइन का काम चल रहा है। काम तेजी से हो और जहां काम किया जा रहा है वहां सूचना बोर्ड या बेरिकेड्स लगाए जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। सीवर लाइन के चेंबर को खुला न छोड़ें। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है यह कार्रवाई लगातार जारी रहना चाहिए। इसके अलावा वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण भी कराया जाए। सड़क पर अक्सर बाइक चलाते समय लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं, जिसके कारण कई बार एक्सीडेंट होते हैं। इसे रोकने के लिए शिवपुरी यातायात टीम द्वारा अभियान चलाया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *