SHIVPURI NEWS-नशे में धुत्त लाइनमैन का VIDEO वायरल, कारण बताओ नोटिस जारी

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से हैं जहां बिजली विभाग के चंदोरिया सबस्टेशन पर तैनात लाइनमैन नशे में धुत्त मिला। घटना रविवार की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। स्थानीय ग्रामीण बिजली की समस्या लेकर सबस्टेशन पहुंचे थे। उनके गांव में पिछले शुक्रवार से बिजली सप्लाई बंद थी। सबस्टेशन पर पहुंचने पर ग्रामीणों को लाइनमैन शैलेंद्र भिलाला नशे की हालत में मिला। ग्रामीणों ने जब समस्या के बारे में पूछा, तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ग्रामीणों ने लाइनमैन का वीडियो बना लिया।
बता दे कि ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। ग्रामीण अंचल के सुपरवाइजर सुमित झा ने बताया कि लाइनमैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement