Picsart 25 02 25 20 01 01 606

SHIVPURI NEWS-दस हजार की रिश्वत लेते BPM को EOW ने रंगेहाथों पकड़ा

Picsart 25 02 25 20 01 01 606

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र से है जहां मंगलवार को ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई ग्वालियर EOW टीम के द्वारा की गई है। बीपीएम ने कार्य का भुगतान करने के एवज मे 10प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार सीएचओ रिंका लोधी से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. अखिलेश कनेरिया ने पीबीआई और जन आरोग्य के कार्य सहित अन्य कार्य का भुगतान करने के नाम पर 10 प्रतिशत राशि 24500 की रिश्वत की मांग की गई थी। सीएचओ रिंका लोधी ने इसकी शिकायत EOW ग्वालियर में दर्ज कराई थी।

इसके बाद EOW की टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की। सीएचओ रिंका लोधी जब पहली किस्त के 10000 रुपए लेकर बीपीएम के दफ्तर पहुंची, तभी EOW की टीम ने अखिलेश कनेरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में बीपीएम के हाथ रंगे हुए पाए गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। EOW अब मामले की आगे की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *