Picsart 25 02 24 18 45 04 183

SHIVPURI NEWS-कर्ज बना सुसाईड का कारण, शिवपुरी के व्यपारी ने खाया जहर, झांसी में मौत

Picsart 25 02 24 18 45 04 183 1

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा कस्बे से है जहां एक गल्ला व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर जहर खा लिया। व्यापारी की मौत झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। 50 वर्षीय चंद्रशेखर उर्फ चंदू नीखरा ने रविवार शाम करीब 7 बजे जहर का सेवन किया। वे दिनारा में नए थाने के पास रहते थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए।

जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर ने कई किसानों से उधार पर अनाज खरीदा था। उन्होंने इसे बाजार में बेच दिया। कुछ समय पहले वे अपनी दुकान बंद कर कहीं चले गए थे। इस वजह से कई किसान अपने पैसों की वसूली के लिए दिनारा में परेशान हो रहे थे।

किसानों के लगातार दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।झांसी मेडिकल पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस केस डायरी मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच करेगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *