पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा का खनियांधाना में विशाल कार्यक्रम सम्पन्न 

खनियांधाना । राज्य शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांत अध्यक्ष जगदीश यादव एवं जिलाध्यक्ष स्नेह सिंह रघुवंशी, राहिला आसिफ जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिवपुरी की उपस्थिति में शिवपुरी जिले के खनियांधाना मैं पेंशन यात्रा में पधारे सुशील शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष पिछोर इरशाद कुरेशी, खोड़ मोहन शुक्ला फौजी, अभय जादौन, मनोज मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, मुन्नेश रघुवंशी, कीर्ति गुप्ता, ने पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी साथियों को संबोधित किया ।

उक्त जानकारी देते हुये संघ के ब्लॉक अध्यक्ष परवेज खांन एवं अनिल पाराशर द्वारा बताया कि पुरानी पेंशन बहाली  संकल्प दोहराया लगातार हमारे प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के जिलों में शिक्षक साथियों को प्रेरित कर अभी नहीं तो कभी नहीं और लगातार संघर्ष कर रहे हैं । हम सब का दायित्व है कि इस मिशन में तन मन धन से सहयोग प्रदान करें श्री यादव जी ने सभी शिक्षक साथियों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपने संकल्प को दोहराया पुरानी पेंशन हम लेकर रहेंगे 1 दिन का सांसद और विधायक बनने पर उनको पेंशन मिलती है । फिर हमारे शिक्षक साथी हैं 62 वर्ष की उम्र तक सेवा देते हैं हमें पेंशन क्यों नहीं सरकार हमारी मांगों पर ध्यान दें अन्यथा हमारा संघर्ष दिल्ली कि और आगे बढ़ेगा इस अवसर पर   सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का भी आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप अरविंद वर्मा, यशपाल बघेल, राकेश भार्गव, महेश रहोरा, सुरेंद्र यादव, प्रह्लाद यादव समस्त बीएसी, सीएसी अरविंद जैन, नरेंद्र यादव ,जयप्रकाश ,राजकुमार तिवारी ,दातार, विनोद, मनोज, राज सिंघई, शाहिद, मोहन सोनी, रामगोपाल, मुकेश कोली, ऋषभ बबीता जैन ,इंद्र बर्मा, रचना शर्मा साथियों का सहयोग रहा.।v

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *