मामा ने अपनी GF को भांजे के हाथों मोबाईल गिफ्ट भिजवाया, GF के परिजनों ने 12 साल के भांजे को पकड लिया, पेड से बांधकर पीटा

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के मोहराई गांव से आ रही है। जहां एक 12 साल के मासूम को अपने मामा की बातों में आकर मामा की प्रेमिका को मोबाईल गिफ्ट करना मंहगा पढ गया। प्रेमिका के परिजनों ने मासूम भांजे को मोबाईल गिफ्ट किया था। जिसे परिजनों ने पकड लिया और उसके बाद परिजनों ने मासूम भांजे की पेड से बांधकर जमकर कुटाई कर दी। इस मामले की शिकायत भांजे ने अपने पिता के साथ कोलारस थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मोहराई गांव में एक बच्चे के मामा को गांव की ही एक किशोरी से प्यार हो गया था। जिसे उसने मोबाइल गिफ्ट किया था। मोबाइल किशोरी तक पहुंचाने के लिए मामा ने अपने ही भांजे की मदद ली थी। जिसे कुछ दिनों बाद किशोरी के घरवालों ने पकड़ लिया। जब किशोरी के घर वालों को मोबाइल भेजने वाला युवक नहीं मिला तो उन्होंने उसके भांजे को पकड़कर इमली के पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी।
बताया गया है कि सुभाषपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला 17 साल का युवक गुजरात के राजकोट में पनीर की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी बहन मोहराई गांव में रहती है। वह अपनी बहन से मिलने यहां आता जाता रहता है। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव की ही नाबालिग किशोरी से हो हुई। दोनों में बातचीत होना शुरू हो गई। इस दौरान वह अपनी बहन के घर भी आता जाता रहा और किशोरी से भी मुलाकात करता रहा।
बताया गया है कि दोनों के बीच बन रहे रिश्ते को मजबूत करने के लिए किशोर ने किशोरी को मोबाइल दिया था। जिसे पहुंचाने के लिए उसने अपने 12 साल का सहारा लिया। भांजे ने अपने मामा के कहे अनुसार मोबाइल कोशोरी तक पहुंचाया। लेकिन कुछ दिन बाद ही उसके परिजनों ने मोबाइल देख लिया जिसके बाद ये सारा मामला सामने आया।
मोबाइल जब्त होने के बाद गुस्साए किशोरी के परिजनों को मोबाइल पहुंचाने वाला युवक नहीं मिला तो उनकी बेटी तक मोबाइल पहुंचाने वाले बच्चे को पकड़ लिया और उसकी इमली के पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। भांजे ने बताया कि वह उक्त लड़की के पिता और उसके एक सहयोगी से लगातार माफी मांग रहा था लेकिन किशोरी के पिता और उसका एक सहयोगी उसे इमली के पेड़ से बांधकर जब तक पीटते रहे तब तक वह बेहोशी के हाल में नहीं आ गया।
पीड़ित भांजे के पिता का कहना है कि उसका बेटा बेहोशी जैसे हाल में घर पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने डायल हंड्रेड की मदद ली और कोलारस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। कोलारस थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
