Picsart 25 02 23 19 27 33 946

SHIVPURI NEWS-बैराड़ में मानसिक संतुलन ठीक न होने के चलते युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

Picsart 25 02 23 19 27 33 946

शिवपुरी। खबर जिले बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम रसेरा में मानसिक रूप से कमजोर युवक ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर सुसाईड कर ली जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जहाँ मौका मुआयना कर पुलिस ने शव का पीएम कराया ओर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता बलराम शाक्य ने बताया कि मेरे भाई श्रीपत का डेढ़ बर्ष से मानसिक संतुलन ठीक नही है था हम लोग माँ को दिखाने खरई बीजरी गये हुए थे बापिस आकर देखा तो श्रीपत ने कमरे में फांसी लगा लटका हुआ था जो मृत हो चुका था। पुलिस ने शब का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *