Picsart 25 02 23 19 20 03 712

SHIVPURI NEWS-खनियाधाना पुलिस ने सट्टा खिला रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार

Picsart 25 02 23 19 20 03 712

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना से है जहां रविवार को खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति खनियाधाना बस स्टेण्ड के पास प्रतिक्षालय मे हार जीत का दाव लगा कर 1 रुपये के बदले 80 रुपये का लालच देकर सट्टे की अंक लिखी पर्ची दे रहे है।

मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत करा कर मुखविर के बताये स्थान पर पहुचे तो देखा की दो व्यक्ति लोगो से पैसे लेकर सट्टे की अंक लिखी पर्ची दे रहे थे जैसे ही पुलिस को देखा तो भागने का प्रयास किया जिन्हे घेरकर पकडा नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम कमलेश पुत्र बृजलाल साहू उम्र 35 साल निवासी हरदौल मौहल्ला थाना खनियाधाना व महेन्द्र पुत्र सिरनाम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम पिपरौदा उवारी थाना मायापुर जिला शिवपुरी से 1360 रूपए नगदी व 7 सट्टे की अंक लिखी पर्ची विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा , सउनि प्रकाश सिहं कौरव हीरा सिंह, अरविन्द कौरव, जयवीर गुर्जर, अनूप कुमार, रवि बाथम की विशेष भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *