Picsart 25 02 20 21 14 44 842

SHIVPURI में 315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा राउंड व धार-धार हथियार के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 02 20 21 14 44 842

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने अवैध हथियारों के बिरूद्व कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से दो अलग-अलग स्थानों से एक लोहे का धारदार चाकू व 315 बोर का कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत के निर्देशन में पहली कार्यवाही पुलिस ने गुरूवार को मुखविर की सूचना पर से भयावन रोड बरबटपुरा के पास नाले की पुलिया पर से आरोपी आशीष पुत्र सुरेश कुशवाह उम्र 19 साल निवासी महोबा डामरोन मजरा रडुनपुरा को धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

दूसरी कार्यवाही भयावन रोड बरबटपुरा के पास नाले की पुलिया के पास से पंकज कुशवाह पुत्र प्रतिपाल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल निवासी महोबा डामरोन रोड को 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनोज राजपूत, उनि. रामनिवास शर्मा, भगवती प्रसाद, ब्रजराजसिंह, कमल सिंह मांझी, आलोक जैन की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *