Picsart 25 02 20 21 29 40 223

SHIVPURI-POLICE ने ऑफरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग किशोरी को 5 दिन में किया दस्तयाब

Picsart 25 02 20 21 29 40 223

शिवपुरी। खबर भौंती थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए एक नाबालिग किशोरी को दस्तयाब किया है। बता दे कि परिजनो ने नाबालिग किशोरी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 5 दिन के अंदर अमोला थाना क्षेत्र सिरसोद चौराहे से दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 2025 को फरियादिया निवासी दरगुवां द्वारा अपनी नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कहीं चले जाना या किसी के द्वारा बहला फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। उक्त रिपोर्ट पर से चौकी खोड़ थाना भोंती पर 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में थाना प्रभारी भौती मनोज राजपूत व चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर नाबालिक बालिका से संबंधित लोगों से पूछताछ की गयी एवं संभाबित जगहों पर दबिस दी गयी। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को सिरसौद चौराहा थाना अमोला से दस्तयाब किया गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोज राजपूत चौकी प्रभारी उनि कुसुम गोयल, सउनि मुनेंद्र भदौरिया, आनंद सुनेरी, सरदार सिंह, रवि, संजय, कमल गुर्जर की अहम भूमिक रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *