Picsart 25 02 20 21 12 25 644

SHIVPURI में रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी के आरोप : CEO से शिकायत

Picsart 25 02 20 21 12 25 644

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम दिदावनी के कई महिलाओं ने जनपद पंचायत खनियाधाना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को शिकायत देकर रोजगार सहायक अरविंद यादव पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि आवास योजना के तहत पहली किस्त मिलने के बाद रोजगार सहायक ने कियोस्क संचालक की मदद से प्रत्येक हितग्राही से 20-20 हजार रुपये ले लिए।

जानकारी के अनुसार महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने अपनी कुटीरें खुद मजदूरी कर तैयार कीं, लेकिन मजदूरी की राशि किसी अन्य खातों में डालकर निकाल ली गई। कुछ राशि उनके खातों में भी आई, लेकिन उसे भी कियोस्क संचालक के माध्यम से निकलवा लिया गया।

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि दो साल से सब्जी योजना की राशि उनके खातों में नहीं आई है, जबकि शासन द्वारा प्रति हितग्राही 1000 रुपये दिए जाने थे। इसके अलावा, कागजों में कुटीर निर्माण पूर्ण दर्शाया गया है और पूरी राशि निकाली जा चुकी है, जबकि मौके पर कुटीरें अधूरी हैं।

महिलाओं ने कंचनपुरा में चबूतरा निर्माण में भी घोटाले का आरोप लगाया, जहां राशि निकाल ली गई, लेकिन जमीन पर कोई चबूतरा मौजूद नहीं है। ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है और इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने की अपील की है। शिकायत की प्रतिलिपि के साथ शपथ पत्र भी जिला पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत सीईओ और थाना प्रभारी बामौर कलां को भेजी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *