SHIVPURI में दुकानदार और नगर पालिक कर्मचारियों में विवाद: CMO ने काटे चालान

शिवपुरी। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ इशांत धाकड़ ने माधव चौक और कोर्ट रोड़ बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों के सामने और नालियों में गंदगी मिली। माधव चौक पर नपा अमले ने चाय और नाश्ते की दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखे करीब 10 काउंटरों को जब्त किया। इसके बाद कोर्ट रोड़ पर अंकित गोयल की रेडीमेड कपड़े की दुकान के सामने नाली में गंदगी मिलने पर सीएमओ और दुकानदार के बीच विवाद हुआ।
सीएमओ ने दुकानदार पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया। दुकानदार का कहना था कि वो दुकान में साफ-सफाई रखते हैं और कचरा कचरेदान में डालते हैं। उनका तर्क था कि नालियों की सफाई उनकी जिम्मेदारी नहीं है। विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने सफाईकर्मियों पर सफाई न करने का आरोप लगते हुए जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। इस पर सीएमओ के निर्देश पर सफाई दरोगा को मामला दर्ज करने का कहा गया। दुकानदारों ने बाजार बंद करने की धमकी दी, लेकिन चालानी कार्रवाई के बाद मामला शांत हो गया।
सीएमओ- दुकानदार नपा का सहयोग नहीं करते
सीएमओ इशांत धाकड़ ने बताया कि नगर पालिका लगातार दुकानदारों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही है। सुबह-शाम बाजार में सफाई होती है और कचरा गाड़ी भी भेजी जाती है। फिर भी कुछ दुकानदार कचरा नालियों में फेंक देते हैं और नपा का सहयोग नहीं करते।