SHIVPURI में दामाद को सुसाईड के लिए मजबूर करने बाले ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने आत्महत्या के प्रेरित करने बाले आरोपी को 4 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि आरोपी द्वारा मृतक के साथ मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर मृतक ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम की सूचना पर 15 सितंबर 2024 को जयंत लोधी के सुसाईड के बाद मर्ग कायम कर जांच की गई। जिसमें प्रथम दृष्टया में मृतक जयंत कुमार लोधी द्वारा मृतक की पत्नि साक्षी लोधी एवं मृतक जयंत कुमार लोधी के ससुराल वाले ससुर हेमराज लोधी मृतक की सास देशवती लोधी, साला नितिन लोधी, एवं ससुर हेमराज का मौसिया करन लोधी निवासी रमपुरा, मृतक का चचिया ससुर राजाराम लोधी निवासी रमपुरा मृतक का ममिया ससुर महेन्द्र लोधी राजपुर वाला, मृतक की पत्नि की बहिन नैंसी का ससुर रायसिंह लोधी निवासी भाग गांव वाले द्वारा मृतक की मारपीट करना एवं मानसिक रूप से प्रताडित करना एवं इन्ही लोगों की वजह से आहत होकर मृतक द्वारा सुसाईड करना पाया गया। जिस पर से पुलिस ने धारा 108,3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद 18 फरवरी 2025 को आरोपी हेमराज पुत्र इमरत सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम रमपुरा थाना पिछोर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल, सउनि शेख मेहबूब, कदम सिंह, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सर्वेश शर्मा, आरक्षक बृजेश माहौर, आरक्षक मुरारीलाल आरक्षक मनीष निगम की सराहनीय भूमिका रही है।