SHIVPURI में 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर विदिशा ले गया आरोपी, पुलिस ने किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र है जहां पुलिस ने 15 साल की नाबालिग कोवमाह पहले अज्ञात युवक द्वारा बहला-फुसलाकर एक नाबालिग किशोरी को अपने साथ ले गया था। जिसे पुलिस ने विदिशा से दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 27 जून 2024 को फरियादिया निवासी आमखेडा बदरवास द्वारा अपनी लडकी उम्र 15 साल 09 माह की दिनांक 16 जून को सुबह 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से पुलिस ने धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया था।
मामले में थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा अपहृत नाबालिग की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम को दिनांक 18 जनवरी 2025 को अपहृत बालिका की तलाश हेतु टीम बरवटपुरा, शमशाबाद जिला विदिशा भेजी गई। उक्त टीम द्वारा आज बुधवार को लगभग 10 माह से अपहृत बालिका को विधिवत दस्तयाब किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, उनि नोबेल खेस, सउनि राकेश शिवहरे, सुरेन्द्र राय, शैतानसिंह, नेपालसिंह भील का सराहनीय योगदान रहा है ।