Picsart 25 02 19 20 02 59 331

SHIVPURI में बिजली का जंपर काटने का बिरोध करने पर महिला सहित 3 से मारपीट, FIR

Picsart 25 02 19 20 02 59 331

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर से आ रही है जहाँ बिजली के जंपर काटने को लेकर हुए विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार जाफरपुर गांव निवासी रचना जाटव मंगलवार को बोर पर पानी लेने गई थी। वहां रंजीत रावत बोर की डीपी का जंपर काट रहा था। रचना ने इसका विरोध किया तो रंजीत ने उन्हें गालियां दी। रचना ने यह बात अपने पति दंगल जाटव को बताई।

इस दौरान जब दंगल अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर खड़े थे, तभी रंजीत रावत, जितेंद्र रावत उर्फ मिस्त्री और ब्रजेश रावत ने उन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए रमेश जाटव के साथ भी तीनों आरोपियों ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित दंगल जाटव की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *