20250217 202039

SHIVPURI में अज्ञात वाहन ने 4 गायों को कुचलकर मार डाला

20250217 202039

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र से आ रही है जहा नेशनल हाईवे-46 पर सोमवार दोपहर को जिओ पेट्रोल पंप के सामने भारी वाहन ने चार गायों को कुचल दिया। हादसे में सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इन मवेशियों को गौशाला में रखा जाता, तो इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था। मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर धर्मपुरा आदर्श गौशाला स्थित है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण गौवंश सड़कों पर आवारा घूमने को मजबूर है।

हाईवे पर लावारिस मवेशियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। इससे न केवल मवेशियों की जान जोखिम में है, बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों के लिए भी यह गंभीर खतरा बन गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *