20250217 202056

SHIVPURI में पुजारी पर कुल्हाड़ी से हमला: ग्वालियर में मौत, SP-OFFICE पर शव रखकर प्रदर्शन

20250217 202056

शिवपुरी। खबर जिले के बेहरावदा गांव से है जहां मंदिर के पुजारी वीरेंद्र शर्मा उम्र 40 साल की एक महीने के इलाज के बाद सोमवार को ग्वालियर में मौत हो गई। पुजारी पर 17 जनवरी को कन्हैया यादव ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था।

जानकारी के अनुसार बीते 17 जनवरी की सुबह कन्हैया यादव के परिवार ने पुजारी को चाय पीने के लिए बुलाया था। वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद कन्हैया ने पुजारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुजारी को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि हमले वाले दिन शाम को गांव के वीरेंद्र यादव का शव भी भैंस चराने के बाद गांव के बाहर मिला था। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों घटनाओं को कन्हैया यादव ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने कन्हैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुजारी की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराकर शव लेकर शिवपुरी एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने हत्या की एफआईआर में तीन अन्य आरोपियों के नाम जोड़ने की मांग की। एसपी के आश्वासन के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *