SHIVPURI में 13 लोगो ने फायरिंग कर किराना व्यापारी के साथ 1 लाख 70 हजार की लूट, SP से कठोर कार्यवाही की गुहार

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है घटना जिले सिहोर थाना क्षेत्र के एक किराना दुकानदार के साथ हुई लूट और जानलेवा हमले की है। दुकानदार सुघर सिंह बघेल निवासी चिताहरी से 1.70 लाख रुपए की लूट की गई और उस पर जानलेवा हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार घटना 14 फरवरी को हुई, जब राजपुर गांव का मयंक उर्फ गोलू अपने 12 साथियों के साथ हथियार और डंडे लेकर दुकान पर पहुंचा। आरोपियों ने मारपीट कर गल्ले और जेब से रुपए लूट लिए। पीड़ित के भागने पर उस पर दो राउंड फायरिंग भी की गई, लेकिन वह बच निकला।
पीड़ित का आरोप है कि सिहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव ने शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं की। सोमवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को घटना का सीसीटीवी फुटेज सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
Advertisement