ऑपरेशन मुस्कान : SHIVPURI में घर से बिना बताए गुम हुई किशोरी को पुलिस ने किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए एक अपहृत किशोरी को दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 30 जनवरी 2025 को फरियादी निवासी ग्राम सेमरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी लड़की बिना बताये घर से कही चली गई, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिली, जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 53/25 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद मुस्कान ऑपरेशन के तहत पिछोर पुलिस व्दारा सक्रीयता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहर्ता की तलाश की गई एवं मुखबिर सूचना से ग्राम चिनोद थाना करैरा में तलाश करने पर अपहृता को पुलिस व्दारा विधिवत दस्तयाब किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि दीनदयाल शर्मा, धर्मेन्द्र लोधी, बचान सिंह तोमर, एनआरएस वीरवती विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।