20250216 220616

SHIVPURI NEWS- कल इन स्थानों पर नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

20250216 220616

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. खरैह एवं मड़ीखेड़ा फीडर पर 17 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 33 के.व्ही.खरैह एवं मड़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र मढीखेडा एवं पड़ोरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *