20250216 220632

SHIVPURI में अफेयर के शक के चलते युवक को अर्धनग्न कर पीटा: VIDEO बनाकर वायरल कर दिया

20250216 220632

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर गांव से आ रही है जहां एक युवक को अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधकर बेल्टों से बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें तीन युवक मिलकर एक युवक को बेल्टों और लात-घूंसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उनकी तलाश की जा रही है। मारपीट की वजह अफेयर का संदेह बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित मनीष पचौरी के पिता की जमीन आरोपी पक्ष बटाई पर कृषि कार्य के लिए लेता था, जिससे पीड़ित का उनके घर आना-जाना लगा रहता था। पीड़ित का कहना है कि शनिवार रात मेरा मोबाइल रामसेवक के घर चार्ज पर लगा था, मैं वही लेने पहुंचा था। लेकिन रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह ने संदेह करते हुए पकड़ लिया और मारपीट की।

बता दे कि आरोपियों ने मनीष के कपड़े फाड़कर हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए और बेल्टों व लात-घूंसों से पीटा। पिटाई का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में मनीष को बुरी तरह चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, जबकि तीनों आरोपी उसे पीटते हुए गालियां दे रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद मनीष अपने पिता कल्याण पचौरी के साथ सीहोर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी राघवेन्द्र यादव ने रामसेवक कुशवाह, हाकिम कुशवाह और सतीश कुशवाह के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *