20250214 213820

SHIVPURI में हत्या के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

20250214 213820

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुभाग से है जहां छर्च थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने हत्या के प्रकरण के आरोंपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार हीरालाल पुत्र कमरलाल आदिवासी उम्र 26 साल निवासी अगराडांडा की रिपोर्ट पर से धारा 115(2), 296,351(2) Β.Ν.S कायम कर बिवेचना में लिया गया, मजरूब कमरलाल को मेडीकल परीक्षण एवं एक्सरे हेतु पीएचसी छर्च एवं जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया दौराने इलाज मजरूब कमरलाल आदिवासी की दिनांक 12 फरवरी 2025 को म्रत्यु हो जाने से दिनांक 13 फरवरी को पीएम कराया गया।

प्रकरण में धारा 103 (1) वीएनएस इजाफा की गई,शुक्रवार को आरोपी को 24 घण्टे की भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय पोहरी लाया गया जहां से आरोपी का जेल बारंट तैयार होने से आरोपी को उपजेल पोहरी दाखिल किया गया।

आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च विनय शर्मा, सउनि अनिल शर्मा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, वृजराज रावत, रफीक खान, सुनील विमल, आरक्षक रमाकांत पाराशर शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *