SHIVPURI में पिता ने शराब के नशे मे अपनी ही बेटी का हाथ हसिए से काट डाला

शिवपुरी। खबर जिले के झलवासा गांव से है जहां एक पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी 18 वर्षीय बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता अंजलि रावत अपने घर में सब्जी बना रही थी, तभी पिता महेंद्र रावत ने अचानक हसिए से हमला कर दिया। हमले से बचने की कोशिश में अंजलि का हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों को उसके हाथ में 7 टांके लगाने पड़े।
जानकारी के अनुसार अंजली रावत ने बताया कि उसके पिता आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करते हैं और परिवार को परेशान करते रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसौद थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अंजलि का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
Advertisement