अपने ही घर में प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नि: पति आ गया, BF की हत्या कर लाश गटर में फैंकी

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोपी पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि मामला पिछोर थाना क्षेत्र के छिरवाया गांव का है। यहां बीते रोज गटर के गड्ढे में भिंड जिले के लहार निवासी बीफार्मा के छात्र प्रिंस उम्र 21 साल पुत्र विनीत तिवारी का शव मिला। शव मिलने की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद वे गांव पहुंचे। छात्र 8 दिनों से लापता था। उसके मामा के बेटे ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। बताया गया कि प्रिंस 5 फरवरी से लापता था। परिजनों ने उसकी लहार में तलाश की और संदेह के आधार पर पिछोर के छिरवाया गांव में भी खोजबीन की। 4 दिन पहले उन्होंने पिछोर पुलिस को इसकी शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था।
बीते रोज छिरवाया गांव में सतीश पुत्र मन्नूलाल लोधी के घर के बाहर बने सीवर गड्डे से बदबू आने लगी। जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे की पटिया हटवाई। उसमें युवक का शव मिला, जिसकी पहचान लहार निवासी प्रिंस तिवारी के रूप में हुई। मृतक के बुआ के बेटे सुंदरम दुबे ने आरोप लगाया था कि प्रिंस के सतीश लोधी की पत्नी से अवैध संबंध थे। सतीश जब यह जान गया तो उसने अपनी नौकरी छोड़कर लहार से छिरवाया गांव शिफ्ट हो गया, लेकिन प्रिंस और उसकी पत्नी के बीच बातचीत जारी रही।परिजनों का आरोप है कि 6 फरवरी को प्रिंस सतीश की पत्नी से मिलने छिरवाया आया था, जहां सतीश ने अपने दो सालों, पत्नी और भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गटर में डाल दिया। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
इस मामले में पति ने पुलिस पूछताछ मे स्वीकार किया कि उसी ने मृतक प्रिंस की हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया है कि बह घर से बाहर था जब लौटकर आया तो मृतक और उसकी पत्नी रंगरेलियां मना रहे थे जिसके चलते उसे क्रोध में प्रिंस को कुल्हाड़ी से काटकर गटर में फैंक दिया।