Picsart 25 02 07 18 11 19 781

SHIVPURI में राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: कुंभ स्नान से लौट रहे थे, 15 घायल, 8 गंभीर

Picsart 25 02 07 18 11 19 781

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शुक्रवार दोपहर को प्रयागराज कुंभ स्नान से लौट रहे राजस्थान के भीलवाड़ा के श्रद्धालुओं की मिनी बस पलट गई। हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 8 लोगों को गंभीर चोटें आई है।

जानकारी के अनुसार घटना एनएच 27 हाईवे पर उटवाहा गांव के पास दोपहर को हुई। मिनी बस (RJ06PA5190) में सवार 22 श्रद्धालु प्रयागराज से वापस लौट रहे थे, इस दाैरान अचानक बस के सामने एक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया और बस बेकाबू होकर पलट गई।

घायलों में आशा वैष्णव, गौतम वैष्णव, संजू यादव, भागचंद शर्मा, छोटू रामकिशन, मोहम्मद आरिफ और रतनलाल गुर्जर समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायल भीलवाड़ा के गायत्री नगर के रहने वाले हैं।

दिनारा थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि हादसे के बाद सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 7-8 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *