Picsart 25 02 07 18 09 38 547

JANSHI से SHIVPURI आ रहे भूसे से भरे ट्रक सहित केबिन में भड़की आग, 3 फायर ब्रिगेड से बमुश्किल पाया काबू

Picsart 25 02 07 18 09 38 547

शिवपुरी। खबर जिले के शिवपुरी-झांसी फोरलेन एनएच-27 स्थित अमोला घाटी से आ रही है जहां बीते शाम करीब 7 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। झांसी से शिवपुरी की ओर जा रहे भूसे से लदे एक ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक उसकी चपेट में आ गया।

जानकारी मिलते ही सुरवाया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। आग की विकरालता को देखते हुए तीन फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाना पड़ा, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग ट्रक के केबिन में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक और हेल्पर को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग को सुचारू कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *