Picsart 25 02 07 18 07 56 233

SHIVPURI में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट: बाडे़ में आग लगा दी, लाठियां भी चलीं, क्रॉस FIR

Picsart 25 02 07 18 07 56 233

शिवपुरी। खबर जिले के अकोदा गांव से है जहां जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। जिसमें चार लोग घायल हो गए। ये विवाद जसमन पाल और प्रकाश पाल के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुआ।

जानकारी के अनुसार जसमन पाल का आरोप है कि प्रकाश पाल ने जमीनी रंजिश के चलते उनके बाड़े में आग लगा दी। विरोध करने पर प्रकाश पाल अपने साथियों घूमन पाल और गोलू पाल के साथ आए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान जसमन की मां लच्छोबाई और बेटे सुखवीर पाल को भी पीटा गया।

वहीं, दूसरी तरफ प्रकाश पाल उम्र 49 साल का कहना है कि वो अपने बेटे गोलू उर्फ दीपक पाल के साथ अपनी जमीन पर गए थे, जहां जसमन पाल, वीरसिंह पाल और छोटू पाल अवैध रूप से छोटा घर बना रहे थे। विरोध करने पर उन पर लाठियों से हमला किया गया, जिससे वो और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।रन्नौद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *