नही सुधर रहे मनचले अधिकारी,अपने ही विभाग की महिला अधिकारी के साथ गंदी हरकत, हाईवोल्टेज ड्रामा, विभाग पर्देदारी में जुटा

शिवपुरी। अभी हाल ही में शिवपुरी में जिला शिक्षाअधिकारी का एक ऑडियो सामने आया था। इस ऑडियो के सामने आते ही भोपाल से जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है। परंतु उसके बाद भी जिले के रसिया अधिकारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे। ऐसा ही मामला आज एक बार फिर सामने आया है। जहां एक अधिकारी ने दूसरे विभाग की एक महिला अधिकारी को क्वालिटी चैक कराने के नाम पर बुलाया और उसके साथ गंदी हरकत कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में एक अधिकारी ने एक महिला अधिकारी को क्वालिटी चैक करने के लिए गोदाम पर बुलाया। बताया गया है कि यहां इस ठरकी अधिकारी ने दूसरे विभाग की अधिकारी के साथ बुलाकर मेडम के साथ गंदी हरकत कर दी। इस घटना के बाद महिला अधिकारी भडक गई और उसने इस मामले की शिकायत अपने अधीनस्थ अधिकारी को की।
बताया जा रहा है कि उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस अधिकारी को बुलाकर जमकर क्लास ली। उसके बाद इस अधिकारी की पुलिस में शिकायत करने की बात कही। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी इस बात से बेकपुट पर आया और एक माह बाद बेटी की शादी होने की दुहाई देकर माफी मांगने लगा। बताया गया है कि उसके बाद इस अधिकारी ने वहां मौजूद विभाग के चपरासी से लेकर पूरे अधिकारीयों के पैर छूकर माफी मांगी। तब कही जाकर बात बनी।
बताया गया है कि इस मामले के प्रकाश में आने के बाद अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले को दवाने के प्रयास में जुटे है। इस महिला अधिकारी का भी विभाग की ओर से ट्रासंफर कर दिया है।
अब विभाग के कर्ताधर्ताओं की हालात तो देखो वह खुलेआम यहां इस मामले को दबाने में जुटे हुए है। अब ऐसा तो है नही की यह मामला 2 लोगों के बीच का हो जो किसी को पता नही चले बल्कि पूरा विभाग इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखता रहा। परंतु इसे दवाने की पूरी तैयारी कर ली है।