SHIVPURI में राधा के घर से नगदी और जेवरात चोरी करने बाला अजय गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने चोरी के मामलेमें कार्यवाही करते हुए चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस द्वारा आरोपी चोर के कब्जे चोरी का कुछ मशरूका भी बरामद हुआ है बहीं चोर के दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2025 को राधा कडेरा निवासी ग्राम सेवडा द्वारा अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर से 21 हजार नगदी रूपये व चांदी के कडे, तोडिया आदि चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
इसके बाद थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि राजीव कुमार दुबे द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम के अजय जाटव द्वारा अपनें साथियो के साथ घटना की गयी है, जिस पर अजय जाटव की तलाश कर उसे पकडा गया तो अपने साथी के साथ घटना करना स्वीकार किया, एवं प्रकरण में चोरी कर ले जाये गये मसरूका में से उसके कब्जे से 5000 रूपये जप्त किये गये एवं आरोपी अजय जाटव पुत्र प्रहलाद जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम सेवडा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया है, व उसके साथी की तलाश की जा रही है।