SHIVPURI की 17 साल की किशोरी को राजस्थान के जयपुर से किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने गुमशुदा 17 बर्षीय किशोरी को दस्तयाब कर लिया है। बता दें 4 माह पूर्व किशोरी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने किशोरी को आज राजस्थान से दस्तयाब कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 11 नवंबर 2024 को गुम हुई 17 साल की नाबालिग को सायबर सैल की मदद से सकुशल जयपुर राजस्थान से दस्तयाब किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस के सक्रिय मुखबिर तत्र के चलते उक्त कार्यवाही की गई है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि लोकनाथ भगत, सउनि शेख महबूब, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, महिला आरक्षक अनुराधा एवं सायबर सैल से आर मानवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement
