Picsart 25 02 06 20 53 42 566

SHIVPURI में ATM तोड़ने बाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर POLICE ने दबौचा

Picsart 25 02 06 20 53 42 566

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां मगरोनी चौकी अंतर्गत नीलगर चौराहे पर इन्डिया-1 का एटीएम को तोडने बाले अज्ञात आरोपी को 24 घन्टे के अन्दर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार फरियादी शिवकुमार सिहं परमार पुत्र घनश्याम सिहं परमार उम्र 37 बर्ष निवासी शताब्दी पुरम ग्वालियर ने उपस्थित चौकी आकर रिपोर्ट किया कि मै इन्डिया 1 पैमेन्ट कम्पनी मे जोनल आंपरेटर मैनीजर हू दिनांक 05 फरवरी 2025 को सुवह डिस्ट्री ब्यूटर आदित्य शर्मा ने मुझे बताया कि नीलगर चौराह के पास रज्जोर रावत के मकान मे लगे इंडिया – 1 कम्पनी के एटीएम मशीन के कमरे मे 4-5 फरवरी की दरम्यानी रात्री मे किसी अज्ञात बदमाश द्वारा घुसकर चोरी करने के उद्देश्य मशीन के सामने बाले हिस्से को तोड कर चोरी करने का प्रयत्न किया गया है केबल एटीएम मशीन के आगे का हिस्से का एक कवर टुटा है रूपये चोरी नही हुये है रिपोर्ट पर से अप० क्र०-27/2025 धारा 303(2), 62, 331(4) बी एन एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

दौराने विवेचना एटीएम मे लगे कैमरे एवं आस पास लगे कैमरे का अध्यन करने पर पाया की एक व्यक्ति लाल कंबल ओढकर मुहबंध कर एटीएम के अन्दर घूसा एटीएम को तोडने का प्रयत्न किया नही टुटने पर मुह ढके ही बापस निकल गया जिसकी हुलिया जूते कपडे व लाल कंबल फूल छपे होने के आधार पर अज्ञात आरोपी को ज्ञात किया तो आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह पुत्र लक्ष्मण कुशवाह उम्र 34 साल निवासी निजामपुर चौकी मगरोनी थाना नरवर जिला शिवपुरी पर संदेह होने से उससे पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर मेमोरेण्डम लिया जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह को माननीय न्यायालय करैरा J.R पर पेश किया गया जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी गोपाल उर्फ घुर्रा कुशवाह को उप जेल करैरा दाखिल किया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *