SHIVPURI-POLICE ने फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश करने बाले 10 हजार के इनामी आरोपी को दबौचा, भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां करैरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने अप क्रं. 98/25 में हत्या के प्रयास के मामले में फरार 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को एक कट्ठा एवं 2 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश नरवरिया के आँफिस के बाहर आरोपी ने फऱियादी व उसकी कार पर जाँन से मारने की नियत से गोली चलाकर फरार हो गया । जिस पर से थाना करैरा पर अप क्रं. 98/25 धारा 109.296.3(5) बीएनएस कायम किया गया । आरोपी पर 10 हजार रूपये का इनाम था। बदमाश सुभाष पुत्र रमेश जाटव उम्र 35 साल निवासी फतेहपुर हाल निवासी न्यू कालोनी व्लोक वाली गली को सिलरा तिराहे से गिरफ्तार कर ओरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व 02 जिन्दा राउण्ड बरामद किया गया। आरोपी सुभाष जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे जे.आर पर पेश कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद सिहं छावई, उनि बीआर पुरोहित, उनि रामानन्द पचौरी, दुर्गाचरण शर्मा, रवि माँझी, प्रभावती लोधी, राधेश्याम जादौन, संदीप सिहं , सोनू श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश रावत, लाल सिहं , सुरेन्द्र सिहं , मत्स्येन्द्र सिहं गुर्जर की अहम भूमिका रही।
