POHARI-POLICE ने 39 हजार 500 रूपए की शराब के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पोहरी पुलिस ने तीन अलग अलग कार्यवाहियों मे 39 हजार 500 रूपए की कुल 110 लीटर शराब के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। बता दें कि सम्पूर्ण कार्यवाही पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के अनुसार पोहरी पुलिस को बीते रोज रंधीर के पास अमरपुरा रोड़ से आरोपी कन्हैयाल लाल पुत्र कमर लाल जाटव उम्र 32 साल निवासी ग्राम नानौरा व बैहटा बैहटी बूराखेड़ रोड़ पर आरोपी अर्जुन पुत्र गोपाली जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम नानौरा सहित 5 फरवरी बुधवार को केदारेश्वर रोड़ झाड़ियो के पास से आरोपी बाईसराम पुत्र पूरन सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बैधारी सहित सभी आरोपियों से कुल 110 लीटर अवैध शराब कीमत करीब 39500 रूपए को जब्त कर आरोपियों के बिरूद्व धारा 34(2) आवकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिये गये।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, पास्कल टोप्पो, इम्तियाज मोहम्मद, राजीव छारी, कुलदीप शर्मा, मुनेश धाकड़ , सदन ,आर सियाराम, अरविन्द कुशवाह, रामनिवास, रामभरत मीणा, संदीप राठौर, जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।