Picsart 25 02 05 21 35 31 995

खबर का असर: CALL पर रिश्वत की मांग करने बाला बाबू SUSPENDED, कल स्वतंत्र शिवपुरी ने वायरल किया था AUDIO

Picsart 25 02 05 21 35 31 995

शिवपुरी। आज शिवपुरी के भरोसेमंद न्यूज पोर्टल स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का एकबार फिर असर हुआ है। आज स्वतंत्र शिवपुरी द्वारा वायरल एक ओडियो के बाद कलेक्टर ने रिश्वतखोर बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तहसील कार्यालय पोहरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 दुर्गेश भदौरिया को निलंबित किया है।
तहसील कार्यालय पोहरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 भदोरिया द्वारा सौपें गये दायित्व निर्वहन में लापरवाही करने के कारण कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सहायक ग्रेड 3 भदौरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय जिला शिवपुरी रहेगा।

क्या था पूरा मामला
दरअसल जिले के पोहरी तहसील के बाबू का रिकॉर्ड शाखा से पुराना रिकॉर्ड निकालने के एवज में रिश्वत बसूलने की ऑडियो रिकोर्डिंग शोशल मीडिया पर बायरल हो हुआ था। जिसमें बाबू द्वारा रिकॉर्ड देने के एवज में 500 रूपए की मांग की जा रही थी।

बताया गया था कि कॉल रिकोर्डिंग में बात कर रहा है किसान सूरज पाल है जोकि पोहरी तहसील की रिकोर्ड शाखा में पदस्थ बाबू दुर्गेश सिंह भदौरिया से बात कर रहा है। सूरज पाल निवासी ग्राम शकतपुर ने बताया कि बीते 24 जनवरी को वह सर्वे नं क्रमांक 466,467,474,573 की पुरानी नकल और नामांतरन पंजी निकालबाने के लिए तहसील गया था। जहां पदस्थ बाबू ने उसे दुर्गेश भदौरिया ने पुराना रिकॉर्ड 2 दिन में निकालकर देने की बात कही थी और निकालने के एवज में 300 रूपए की मांग की।

सूरज ने बताया कि 300 रूपए देने के बाद दुर्गेश बाबू ने उसे 8 दिन तक चक्कर कटवाए और फिर उससे आज 200 रूपए की मांग और करते हुए आवेदन लगाने की बात कही। सूरज ने बताया कि 200 रूपए देने के लिए बाबू द्वारा कॉल पर कहा जा रहा है कि “बाबू को दे देना” जबकि 300 रूपए की रिश्वत खुद दुर्गेश भदौरिया ने ली थी और 200 तहसील के कोटवार आजाद खान को देने की कहकर स्वंय रखता है। जिसकी रिकोर्डिंग सूरज ने अपने फोन से कर ली थी। उसके बाद आज कलेक्टर ने इस मामले में इस बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *