Picsart 25 02 05 21 25 38 937

SHIVPURI में 22 साल की शिल्पी ने जहर खाकर किया सुसाईड, घर पर अकेली थी

Picsart 25 02 05 21 25 38 937

शिवपुरी। खबर जिले के हाजीनगर गांव से आ रही है जहां 22 वर्षीय विवाहिता शिल्पी वंशकार ने गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा खाकर सुसाईड कर लिया है। मंगलवार रात को जब वह घर पर अकेली थी, तब उसने यह कदम उठाया।शिल्पी की तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजनों को इसकी जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत उसे करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर को उपचार के दौरान शिल्पी ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर लिया है। शिल्पी के आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। शिल्पी अनिल वंशकार की पत्नी थी और उनके परिवार में यह घटना गहरे सदमे का कारण बन गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *