SHIVPURI में पेड़ पर लटकी मिली रामू की लाश: परिजनों ने बताया MURDER, 2 घंटे सड़क पर लगाया जाम

Picsart 25 02 05 21 21 38 488

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से है जहां एक मर्डर का मामला सामने आया है। उटवाहा गांव में खेत में पानी की पाइपलाइन को लेकर हुए विवाद के बाद 37 वर्षीय रामू पाल का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना मंगलवार रात की है। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा।

हालांकि, जब पुलिस ने मामले को मर्ग में दर्ज किया, तो इससे नाराज परिजनों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग है कि हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया जाए।

मामले में परिजनों का आरोप है कि रामहेत पाल ने खेत में पानी के विवाद के चलते रामू की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। लगभग दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *