20250209 200908

KOLARAS में सिंधिया का जन समस्या निवारण शिविर कल, रामगढ़ में शोक संवेदना करेंगे व्यक्त

20250209 200908

शिवपुरी। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 फरवरी को कोलारस में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे और जनसुनवाई करेंगे।निर्धारित कार्यक्रम अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 फरवरी को अपराह्न 3.15 बजे तहसील बदरवास के ग्राम बीजरौनी तथा अपराह्न 4 बजे तहसील रन्नौद के ग्राम रामगढ़ में शोक संतृप्त परिवार के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

इसके बाद अपराह्न 5.30 बजे से जगतपुर कोलारस में जनसमस्या निवारण कैंप में आमजन की समस्या सुनेंगे।इसके उपरांत रात्रि 8 बजे कोलारस से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। शिवपुरी पहुंचकर झांसी रोड तिराहा शिवपुरी एवं बाईपास रोड शिवपुरी पर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *