Picsart 25 02 05 21 07 45 095

SHIVPURI में सड़क मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश: PM के बाद पहचान में जुटी POLICE

Picsart 25 02 05 21 07 45 095

शिवपुरी। खबर जिले के एनएच-46 पर बदरवास और ईश्वरी के बीच से आ रही है जहां बुधवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची बदरवास पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस टीम आसपास के थानों में सूचना प्रेषित कर शव की पहचान का प्रयास कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मौत दुर्घटना में हुई है या फिर किसी अन्य कारण से।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शव की पहचान होते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *